2 दिन से लापता युवक का मिला शव ठेकेदार पर हत्या का आरोप..
सत्यनारायण तिवारी सवांददाता साथ आभिषेक दुबे
कानपुर । सचेंडी थाना क्षेत्र के बिनौर नहर में एक युवक का संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया आनन फानन मौके पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने शव की शिनाख्त वीरसिंह निवासी हीरासिंह का पुरवा के रूप में की जो बीते 13 जुलाई से इन टी पी सी पावर ग्रेड फैक्ट्री से लापता हुए था पुलिस में गुमसुदी की रिपोर्ट दर्ज की गई था सूचना पर पहुंचे परिजन व क्षेत्रीय लोगो ने रोड जाम करके हंगामा करते हुऐ ठेकेदार पर हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाते हुये हंगामा किया मौके पर 2 थाने की फोर्स सहित एसपी0 ग्रामीण प्रदुमन सिंह पहुंचे और लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया और कहा कि जांच की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और कई लोगो को पूछताछ के लिये बिठाया भी गया है ।