22 करोड़ बृक्षारोपण महाभियान


22 करोड़ बृक्षारोपण महाभियान (बृक्षारोपण महाकुंभ )
वन महोत्सव सप्ताह (01 से 07 जुलाई) के पृथम दिवस पर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के बिल्हौर रेन्ज के कर्मचारियों द्वारा जागरुकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमे कि महिलाओ को विशेष सम्मान दिया गया तथा उनको आने वाले वर्षा काल में अधिक से अधिक बृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया! यह कार्यक्रम नानामाउ वन चेतना केन्द्र ,बिल्हौर रेन्ज में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कि गांव देहात से आयी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अधिक से अधिक बृक्षारोपण करने का संकल्प लिया !
कार्यक्रम का प्रारम्भ गांव देहात से आयी महिलाओं द्वारा अपनी बातों को रख्कर किया गया /
इस कार्यक्रम मे बिल्हौर रेन्ज के वन क्षॆत्राधिकारी श्री मूल चन्द सिंह, शुभम दीक्षित (वन दरोगा) ,ताहिर खान (वन दरोगा ), रामबाबू यादव (वन रक्षक ) तथा ग्राम वाशी मौजूद रहे /


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....