अनोखी पुलिस चौकी जहां लेट कर जनता की सुध लेते सरकार
- कानपुर की अनोखी पुलिस चौकी जहां लेट कर सुनी जाती है जनता की फरियाद
अभय श्रीवास्तव संवाददाता
कानपुर। अनोखी पुलिस चौकी जहां रंगबाज चौकी इंचार्ज द्वारा लेट कर सुनी जाती है जनता की फरियाद आपको बताते चलें मामला कानपुर के थाना कल्याणपुर के अंतर्गत पनकी रोड एक नंबर चौकी का है जहां चौकी इंचार्ज बृजेश शुक्ला काहे अनोखा अंदाज इन को किसी भी अधिकारी और कानून का नहीं है लिहाज जहां एक तरफ प्रदेश सरकार और पुलिस अधिकारी यूपी पुलिस को नया और हाईटेक बना रहे हैं चौकी थाने आने जाने वाले पीड़ितों को संतोषजनक जवाब और अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी जाती है वहीं दूसरी ओर कानपुर में दरोगा बृजेश शुक्ला जैसे कुछ अफसर भी है मौजूद जो अपना तानाशाही हिटलर अंदाज से ही चलना जानते हैं महिलाएं हो या पुरुष कोई भी अपनी समस्या लेकर के चौकी फरियाद लेकर के आता है चौकी इंचार्ज बृजेश शुक्ला लेटे-लेटे ही सुनते हैं सब की फरियाद ताजा मामला प्रकाश में आया जब रंगबाज चौकी इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश जी द्वारा क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर अजय कुमार को जांच के लिए निर्देशित किया गया अब देखना यह होगा की ऐसे चौकी इंचार्ज पर क्या कार्रवाई होती है जोकि जनता के लिए बैठा ला जाता है और उसको जनता और फरियादी की कोई परवाह ही नहीं है आराम से लेट कर फरियाद सुनने वाले चौकी इंचार्ज पुलिस महकमे का नाम मिट्टी में मिला रहे हैं और पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे हैं