अतिक्रमण अभियान फेल, फुटपाट, सडकों पर फिर हुए कब्जे


 



  •  क्षेत्रीय थाना-पुलिस मौन, कब्जेदारो के बडे हौसले, मिल रहा पुलिस का संरक्षण



शरद शर्मा संवाददाता


कानपुर नगर, अतिक्रमण हटाने के नाम पर करोडो रू0 अकेले कानपुर में खर्च होता है साथ ही अधिकारियों का समय खराब होता है सो अलग लेकिन अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई असर नही पड रहा है। कारण यह भी है कि स्थानीय पुलिस का अतिक्रमण कारियों को संरक्षण प्राप्त है और कहीं पुलिस ध्यान नही देती है। बीते दिनों वार्ड-4 में फैले भीषण अतिक्रमण को देखते हुए अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया था और लोगों को चेताया भी गया था कि कोई भी दुबारा अतिक्रमण नही करेगा, दोपहर को अभियान चलाया गया ओर शाम होते-होते पहले से ज्यादा अतिक्रमण हो गया।

 


थाना ग्वालटोली क्षेत्र में भीषण अतिक्रमण फैला हुआ है। हाल ही में बडे पैमाने पर पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया था लेकिन अभियान में शामिल लोगो के वापस जाते ही पुनः अवैध कब्जे व निर्माण हो गये। ग्वालटोली मुख्य बाजार में अवैध सब्जीवालो, व ठेलेवालों को पुलिस का संरक्षण है तो लोगो का मनना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण आक्रमण हो रहा है। ग्वालटोली चैराहे से एसएसपी निवास की ओर जाने वाली सडक पर पुलिया है लगभग 15 फुट चैडी होगी लेकिन पुलिया पर दोनो ओर अवैध कब्जे हो गये, मुर्गे मछली की दुकाने लग गयी। यह रास्ता कचहरी जाने का मुख्य रास्ता है और यहां से लगभग हजारो छोटे बडे वाहन दिन भर गुजरते रहते है। पुलिया पर अवैध बनी दुकानो में खरीदारी करने वाले लोगो के वाहन सडक पर खडे होते है, जिससे सारा समय जाम की स्थिति बनी रहती है। पुलिस जीप भी वहां से गुजरती है लेकिन इस ओर ध्या नही नही देती। जनता के मना करने पर अवैध कब्जेदार विक्रेता लोगो से गाली-गलौज करते है। वहीं ग्वालटोली बाजार में कुछ ही समय पहले परिवर्तन वालों ने भी नालियो को खालने तथा उसके उपर हुए कब्जो को हटाने का काम किया गया था लेकिन फिर से नालियों पर कब्जे हो गये है। दुकानदारो ने फुटपात को ढक कर अपनी दुकाने सजा ली है जिससे राहगीरो और वाहन सवारों को खासी परेशानी होती है, जबकि हर बार अतिक्रमण अभियान के बाद कहा जाता है कि क्षे़त्र में दुबारा अतिक्रमण न हो यह थाने की जिम्मेदारी है लेकिन पूरे शहर में थाना पुलिस ही खामोश है जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलद है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में कहा था फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियानचलाया जायेगा और दुबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


 


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....