बांगरमऊ तहसील के अंतर्गत हर ब्लाक में किया जाएगा वृक्षारोपण,अमित कुमार सिंह
रामशरण कटियार संवाददाता एन0 एस0 न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव बांगरमऊ ब्लाक के अंतर्गत आज खंड विकास अधिकारी बांगरमऊ से वृक्षारोपण के संबंध में हमारे संवाददाता ने जानकारी ली। तो उन्होंने बताया की हर ग्राम सभा में 1200 से 1500 पौधों को जिस किसी भूमि पर वृक्षारोपण करवाया जाएगा तथा एक ब्लाक के अंतर्गत 90,000 से 1,00,000 पौधे सरकार की तरफ से लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिस को सही ढंग से मनरेगा लेबरों के माध्यम से लगवाया जाएगा। और इसके बाद उसकी देखरेख मनरेगा का एक मजदूर हर न्याय पंचायत में ग्राम सभा स्तर पर रखरखाव के लिए नियुक्त किया जाएगा।हर ब्लॉकों की देखरेख स्वंयम विकास खंड अधिकारी अमित कुमार सिंह के अंतर्गत होगी। हर ग्राम सभा के सचिव अपनी रिपोर्ट समीक्षा हफ्ते में एक बार पेड़ों के संबंध में जानकारी अवश्य दी जाएगी ।जिससे कि कोई भी अगर कहीं पर पौधा खराब होता है। तो दूसरा वृक्ष तत्काल वहां पर लगाया जाए ।पर्यावरण को देखते हुए उन्नाव जिले के यहां पर तीनों ब्लाकों की मानीटरिगं भी स्वंम विकास खंड अधिकारी करेंगे। ब्लाक- बांगरमऊ, फत्तेहपुर84, गंज मुरादाबाद कुल तीनों ब्लाक एक अकेले बिकास खंण्ड अधिकारी अमित कुमार सिंह देखरेख कर रहे हैं। दूरी अधिक होते हुए भी समय पर हर ब्लाक की गतिविधियों को अपनी नजर में रखरहें है।
- जलभराव से निपटने के लिए
विकास खंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने यह भी बताया कि हमारे हर ग्राम सभाओं में इस समय बारिश होने के कारण पानी के निकास की ब्यवस्था के लिए टीम द्वारा नालियों की सफाई की जा रही है। इसके बावजूद भी यदि किसी ग्राम सभा में जलभराव की समस्या आती है तो सूचना मिलने पर तत्काल रूप से वहां पर टीम भेजी जाएगी और टीम भेजकर वहां की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।