चुनाव पर्यवेक्षक एसडीएम के साथ पहुंचे गंज मुरादाबाद
रामशरण कटियार संवाददाता एन0 एस0 न्यूज़ नेटवर्क
- चुनाव पर्यवेक्षक एसडीएम के साथ पहुंचे गंज मुरादाबाद सभी बूथों का किया निरीक्षण
उन्नाव | गंजमुरादाबाद नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज होने वाले उपचुनाव की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। नगर में कुल दस बूथ बनाए गए हैं। जिसमें नगर के कुल 7602 मतदाता है जिसमें विकलांग पुरुष 25 विकलांग महिला 13 अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। शुक्रवार को पर्यवेक्षक शीलधर यादव ने सभी बूथों का बारीकी से निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। उधर मौके पर बांगरमऊ कोतवाल अरविंद सिंह, गंज मुरादाबाद चौकी प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला, के साथ पुलिस दल व पीएसी की मौजूदगी भी रही।
शांति पूर्ण और भयमुक्त मतदान सम्पन्न कराने के लिए नगर में फ्लैग मार्च के साथ में पर्यवेक्षक शीलधर यादव व बांगरमऊ उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ सभी बूथों का निरीक्षण किया।
बताते चलें कि नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल हसन अंसारी के निधन से रिक्त हुई सीट पर दिनांक 13 जुलाई को मतदान होना है। जिसके लिए प्रशासन ने नगर में कुल 10 बूथ बनाए हैं। जिनमें 4 जीजीआईसी, 4 डीसीकेएम इंटर कालेज, एक क्षेत्र पंचायत कार्यालय और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में बूथ बनाया गया है। जिनपर नगर के कुल 7602 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कुल 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सुनिश्चित करेंगे। जिसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सामान्य रूप से मतदान कराने के लिए शुक्रवार को चुनाव पर्यवेक्षक शीलधर यादव ने नगर के सभी बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होने संतोष व्यक्त किया।
- उपजिलाधिकारी द्वारा दिए गए सक्त र्निदेश
बांगरमऊ उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यदि किसी भी तरह से यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाता पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इसके अलावा शांतिपूर्वक और भयमुक्त मतदान कराने के लिए कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह और नगर पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्रकांत शुक्ला के नेतृत्व में पीएसी बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला। जिसने पूरे नगर में भ्रमण किया।
बांगरमऊ उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने यह भी बताया कि चुनाव की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक अनवरत चलेगा। सभी प्रत्याशियों को र्निदेशित कर दिया गया है कि पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी पर स्थित रहें। पोलिंग बूथों पर केवल एजेंट ही रह सकते हैं।