डांस एक्स फैक्टर में किन्नरों ने मचाई की धूम
अंजली सिंह संवाददाता
कानपुर उत्तर भारत में पहली बार आयोजित किन्नरों उत्सव के डांस एक्स फैक्टर, फैशन शो सहित म्यूजिकल नाइट में किन्नरों ने धूम मचा दी। लाजपत भवन में हो रहे किन्नरों के इस फैशन शो का आयोजन सौमित्य समग्र सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें अपोलो ग्रुप, आर एस एम, शुभांजलि समिति, बाबा शिव कान्टीन्यू फाउंडेशन नंदू रानी आदि ग्रुप ने सहयोग किया। फैशन शो में चंडीगढ़ से कायनात मिश्रा रुबीना, विश्वप्रीत, विजय कुमार पठानकोट से परमीत कौर कानपुर से नेहा तिवारी, वर्षा,महक, जरूरत गवालवंशी लखनऊ से ललिता, मौसम आदि फाइनलिस्ट रहे।