दुर्घटनाओं का कारण बने अवैध कबाड़ गोदामों और धर्म काँटो पर मेहरबान प्रशासन


सूरज सिंह तोमर संवाददाता



  • दुर्घटनाओं का कारण बने अवैध कबाड़ गोदामों और धर्म काँटो पर मेहरबान प्रशासन


कानपुर(नगर संवाद)।अवैध कबाड़ गोदामो और धर्म काँटो के अतिक्रमण और इसकी वजह से लगने वाले जाम की वजह से भले ही कोयला नगर पुलिस चौकी के पास एक छात्रा की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी हो और बाद में जो बवाल हुआ वो अखबारों से लेकर टीवी चैनल्स की सुर्खियां बना लेकिन प्रशासन है कि अभी भी इस ओर ध्यान नही दे रहा है।बीते वृहस्पतिवार को घर से कोचिंग जा रही 18 वर्षीय छात्रा को पापुलर धर्म कांटे पर बैक करते समय ट्रक ने कुचल दिया था जिससे छात्रा की मौत हो गयी।बाद में स्थानीय लोगो ने हाईवे सहित चौतरफा रोड़ जाम कर बवाल काटा ।पॉपुलर धर्म कांटे में तोड़फोड़ हुई।पब्लिक है जब तक सहती है सहती है जब आक्रोश उबलता है तो इस तरह के बवाल स्वभाविक है।खैर वृहस्पति वार को अतिक्रमण की वजह से इस इलाके में मरने वाली छात्रा पहली इंसान नही थी इससे पहले भी कई जाने ये अवैध कबाड़ गोदामो के वाहन ले चुके है।अभी कुछ महीनों पहले ही अमृतपुरम मोड़ पर न्यू जनता धर्म कांटा के पास उल्टे दिशा से कबाड़ लादकर आ रही गाड़ी ने स्कूटी सवार सीओड़ी कालोनी की एक लड़की की जान ले ली थी।इसके अलावा आए दिन इन गोदामो और धर्म काँटो की वजह से लगने वाले जाम की वजह से दुर्घटनाए होती ही रहती है जिनकी गिनती कोई नही करता।बड़ा सवाल है कि इतना सब होने के बाद भी न नगर निगम और न प्रशासन की तरफ से इन अवैध कबाड़ गोदामो और इनकी वजह से उगे धर्म काँटो पर कार्यवाही कर इनको रिहायसी इलाको से हटाकर औद्योगिक एरिया में शिफ्ट करने की दिशा में कोई कदम उठाया जा रहा है।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....