वृक्ष लगाओ धरती बचाओ नारे के साथ बृक्षा रोपण कार्यक्रम संम्पन्न हुआ
उमेश शुक्ला संवाददाता "नगर संवाद"
कानपुर । लाल बांग्ला पोखरपुर में तिकोनिया पार्क में वृक्ष लगाओ धरती बचाओ का संकल्प ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) विशाल कार्यक्रम किया जिसमें अनेक विशिष्ट लोग मौजूद रहे ओम जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने बताया कि कार्यक्रम जिसे अपने लिए वृक्षों की छांव शीतलता चाहिए वह एक या दो वृक्ष अवश्य लगाएं उन्होंने बताया कि वृक्ष है तो वर्षा है तो जल है तो मानव है हम सभी एक दूसरे के पूरक हैं अतः हम वृक्षारोपण और उसके संरक्षण के लिए प्रति जागरूक रहें एक वृक्ष से ही अधिक महान परोपकारी कोई भी नहीं हो सकता है क्योंकि फल ना होने पर उपरांत भी वृक्ष हमें छाया प्रदान करते हैं अभी वर्षा की ऋतु है इसलिए हम सभी को वृक्ष लगाने चाहिए 151 पौधों का लक्ष्य किया गया उन्होंने बताया कि हमारे कार्यक्रम पहले भी इसी तरह हो चुके है।
आगे भी वृक्षा रोपण का कार्यक्रम हमारा जारी रहेगा उन्होंने कहा कि हमारी कानपुर की सभी संस्थाओं से यह अनुरोध है कि पूरे शहर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम जगह-जगह करते रहना चाहिए हम लोग एकजुट होकर के एक बड़े कार्यक्रम को विशाल रूप दे सकते हैं कार्यक्रम में मौजूद रहे नगर निगम उद्यान अधिकारी एमपी सिंह, ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी (सीमा), सखी मानव सेवा समिति की प्रबंधक नमिता सिंह, मारूफ लारी, रविंद्र कुमार, अभिषेक, अजीत, शिव पूजन आदि लोगों ने कार्यक्रम में सहयोग किया ।