जब सैया भए कोतवाल तो अब डर काहे का


पुलिस करे तो लीला, जनता करे तो चोरी – ये कैसी सीनाजोरी ?



  • घंटाघर चौराहे पर चौकी इंचार्ज करा रहे अवैध निर्माण।

  • सड़क तक कर रहे हैं अवैध कब्जा ।

  • राहगीरों का होगा निकलना मुश्किल, जाम लगने की पूरी सम्‍भावना।


शरद शर्मा संवाददाता 


कानपुर। पुलिस अभी तक भू माफियाओं को कब्जा कराने के लिए जानी जाती थी पर आज स्थिति यह है कि पुलिस स्‍वयं अवैध कब्जा कर निर्माण कर रही है और रोकने वाला कोई नहीं है। मामला कानपुर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर चौराहे का है। यहां पर सुतरखाना चौकी इंचार्ज स्‍वयं सड़क तक कब्जा कर अवैध निर्माण करा रहे हैं।


सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण से आम लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है कि जब पुलिस ही अवैध निर्माण कराकर कब्जा करने पर उतारू हो जाएगी, तो शहर की तस्वीर और तकदीर कैसी होगी ये तो भगवान ही जाने। गौरतलब है कि पूरे शहर में अतिक्रमण और अवैध वेन्डिंग के खिलाफ अभियान चलाये जाने से कई लोग बेरोजगार हो गये हैं। ऐसे में आम जनमानस भौंचक्का है कि जनता को ज्ञान देने वाले आखिर किसके आदेश से खुद अवैध निर्माण करा रहे हैं।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....