लायंस क्लब आफ कानपुर गेंजेस की प्रथम साधारण सभा संपन्न 


 


देवेश तिवारी संवाददाता



 कानपुर। लायंस क्लब आफ कानपुर गेंजेस की पहली साधारण सभा सीए डे के रूप में मनाई गई। अध्यक्षा लायन कमलेश शर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि जुलाई माह में हम जीएनके कॉलेज ग्राउंड व नानाराव पार्क में कम से कम 150 पौधे लगाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन मिलन श्रीवास्तव थे। उन्होंने लायंस क्लब कानपुर गैंज़ेज द्वारा किए गए सेवा कार्यों की खूब सराहना की। सभा का संचालन सचिव लायन सचिव ज्ञान प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया।सीए डे के अवसर पर कानपुर के जाने-माने सीए शिव कुमार मिश्रा, सीए विवेक खन्ना, सीए महेंद्र नाथ, अभिषेक पांडे, अतुल मेहरोत्रा, सीए सी.एल. कनोडिया, राजीव कुमार गुप्ता, सीए ज्ञानप्रकाश गुप्ता का मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं एक स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत व सम्मान किया गया। सभी सदस्यों ने क्लब का शपथ ग्रहण 17 अगस्त 2019 को करने का निर्णय लिया सदस्यों ने कहा कि हम अपने पुराने कपड़े मलिन बस्ती निवासियों को वितरित करेंगे और क्लब द्वारा 1 जुलाई 2019 को लगाए गए ब्लड कैंप की तरह ही ज्यादा से ज्यादा शिविर लगाएंगे। कोषाध्यक्ष लायन सविता श्रीवास्तव ने वर्ष 2019 का बजट पेश करते हुए कहा कि इस वर्ष क्लब सेवा कार्यों में लगभग ₹600000 खर्चा करेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रभाकर शर्मा, गोपाल तुलस्यान, चित्रा दयाल, एनके गुप्ता, बरखा खन्ना, नवनीत निगम, राम कुमार शुक्ला, कंचन कपूर, अशोक जौहरी, प्रेमचंद्र गुप्ता, चुन्नी लाल गुप्ता, सुभाष खन्ना समेत तमाम से उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....