नहीं मिला रुपया मिली पिटाई


 


 


गरीब मजदूर को मजदूरी का रुपया मांगना पड़ा महंगा


राजकुमार वर्मा


कोठी /बाराबंकी । कोठी थाना क्षेत्र के  एक गांव  निवासी  एक व्यक्ति के यहां मजदूरी किया था।  पैसा मांगने पर दबंगों ने जमकर की धुनाई कर दी।  हद तो तब पार हो गई जब  रुपया मांगने पर विकलांग मजदूर को दबंग ने लकड़ी की फंटी से पीट-पीटकर  जख्मी कर दिया। घायल अवस्था में विकलांग पीड़ित कोठी थाने न्याय मांगने पहुंचा तो थाना प्रभारी ने विकलांग का प्रार्थना पत्र लेकर जांच के आदेश दे दिए।
जानकारी के अनुसार बड़ा लालपुर मजरे दराव पुर निवासी अरविंद कुमार चौहान पुत्र रामनाथ ने करीबन 2 महीना पहले विशाल कुमार रावत पुत्र अज्ञात के यहां मजदूरी का काम किया था।  जिसको लेकर कई बार पैसा मांगने पर भी पीड़ित को दबंग ने रुपया ना देकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए भगा दिया,  परंतु आज तबीयत खराब होने की वजह से पीड़ित फिर जाकर अपनी मजदूरी का रुपया विशाल कुमार से मांगने गया तो पैसा ना दे कर विशाल ने विकलांग अरविंद कुमार चौहान की लकड़ी की फंटी से जमकर पिटाई कर दी।  जिससे चोटिल अवस्था में पीड़ित कोठी थाने पहुंचकर न्याय की गुहार मांगने लगा।  जब इस संबंध में थाना प्रभारी कोठी सुधीर कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है जांच कराई जा रही है।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....