नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो ठग किए गिरफ्तार
- बाराबंकी पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो ठग किए गिरफ्तार
बाराबंकी से रामकुमार वर्मा
बाराबंकी के एसपी आकाश तोमर के द्वारा चलाए जा रहे चोर लुटेरों ठगों के विरुद्ध अभियान के तहत दो ठगों को धर दबोचा है प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता उर्फ माया पाठक पत्नी दया शंकर पाठक खेवराजपुर थाना असंद्रा तथा मोहम्मद विक्कू उर्फ बिक्कू बाबा पुत्र मोहम्मद रियाज निवासी शाहाबाद थाना असंद्रा को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह दोनों अपने अन्य साथियों की मदद से करीब 3 से 4 माह से शिक्षित बेरोजगारों युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर जाल में फंसा कर मोटी रकम ऐठने का काम करते थे इसी दौरान शिक्षित बेरोजगार के शिकार हुए युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र व सर्विस बुक भी थमा दिया था वहीं जब शिक्षित बेरोजगारों के शिकार हुए युवा जब फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी करने के लिए लखनऊ स्वास्थ्य विभाग पहुंचे तो वहां के अधिकारियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र बताते हुए युवाओं को अवगत कराया कि ऐसी कोई नौकरी है ही नहीं जिसमें नौकरी दिया जा सके जिसके बाद शिक्षित बेरोजगार के शिकार हुए युवाओं ने इसकी शिकायत पास के थाने में की जिस पर मीडिया ने खबर को प्रमुखता से दिखाते हुए एसपी आकाश तोमर को अवगत कराया एसपी आकाश तोमर ने टीम गठित करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को भिटरिया मोड़ थाना रामसनेहीघाट से धर दबोचा वही असन्द्रा थाना में तहरीर देने वाले अनवार आलम पुत्र शौकत अली निवासी असन्द्रा व अन्य लोगों ने पकड़े गए आरोपियों से नौकरी के नाम पर ली गई रकम वापस लेने की बात कह रहे हैं वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की यह पूरा गैंग इस क्षेत्र में सक्रिय था सबसे मजे की बात तो यह है की यह पूरी पूरी गैंग कहीं और नहीं बल्कि असन्द्रा थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर शिक्षित बेरोजगारी के शिकार हुए युवाओं को फंसा कर उनसे मोटी रकम लेने का कार्य करती थी वहीं लोगों का कहना है कि बिक्कू बाबा जो झाड़-फूंक का कार्य करता था उसके यहां जितने भी झाड़ फूंक करने वाले युवा आते थे उनको पहले तो अपनी बातों में फंसाने का कार्य करता था उसके बाद उनको सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अच्छी खासी रकम लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र थमा देता था फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के ऊपर असन्द्रा थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है और जांच पड़ताल के लिए जुट गई है।