पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुई लूट का किया खुलासा,उन्नाव
- पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुई लूट का किया खुलासा तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार
- पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने लुटेरों को पकड़ने वाली टीम को दिया रू- 20000/-का पुरस्कार
जिला संवाददाता रामशरण कटियार की रिपोर्ट
उन्नाव । असोहा में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो कानपुर के रहने वाले उनके पास से लूट के रुपए व बिना नंबर की पल्सर गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने पकड़ने वाली टीम को ₹20000/- से पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे व क्षेत्राधिकारी भी मौजूद थे।
असोहा पुलिस व स्वामी स्वाट टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 अदद तमंचा 12 बोर मय 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बारमद व 1 अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व लूट के 80,000 रूपये बरामद किया है ।साथ ही उनके पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी मिली है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु ₹20,000 /- के नकद इनाम की घोषणा की गयी।
- 1--नायाब अली उर्फ हीरो पुत्र रहीस अली निवासी ग्राम सरसौल थाना महराजपुर जनपद कानपुर नगर।
- 2--रिंकू उर्फ सुशील यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी दीवान खेड़ा मजरा पहासा थाना असोहा।
- 3--दीपक यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी भेरमपुर थाना महराजपुर जनपद कानपुर शामिल है।