राह चलते लोगो को लुटने वाले लुटेरे लगे पनकी पुलिस के हथे...


 


सवांददाता अभिषेक दुबे



कानपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिम कानपुर नगर के निर्देशक एवं क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 29/06/2019 की रात्रि मे 246/19. धारा 394/506भा0 द0 वि0 वनाम विशाल शर्मा उर्फ वीशू राजू शर्मा निवासी 5/ 9 रोडवेज कॉलोनी आजाद नगर थाना नवाबगंज कानपुर नगर विजय सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी सात मंदिर के पास शताब्दी नगर फेस ३ रतनपुर कॉलोनी पनकी कानपुर नगर का पंजीकृत हुआ जिसमें उच्च अधिकारीगणो के कुशल पर्यवेक्षण मे टीम के साथ 24 घंटे के अंदर अभियुक्तगणो उपरोक्त को 35 सो रुपए लुटे हुए के साथ गिरफ्तार किया गया मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई जिसके अभियुक्तगणो उपरोक्त घटना को अंजाम दिया करते थे को सीज किया गया घटना क्रम के बारे में अभियुक्तगणो से पूछा गया तो बताया कि लोगों से रुपए पैसे व मोबाइल आदि छीनकर उही रुपए से जीवन यापन करते हैं अभियुक्तगणों को समय से संबंधित न्यायालय भेजा गया..


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....