सरकारी जमीन पर कब्जे के विरोध में हिन्दू समन्यवय समिति ने दिया ज्ञापन।
(सूरज सिंह तोमर)
कानपुर।केडीए की जमीन पर भू माफियाओ द्वारा कब्जा करने के विरोध में और इन्हें कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर हिन्दू समन्यवय समिति ने केडीए के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा।समिति के जिलाध्यक्ष वृजराज सिंह ने बताया कि वाई ब्लाक किदवई नगर में व्हाइट हाउस के पास अनाम पांडेय नामक शख्स द्वारा प्राधिकरण की करीब 600 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से गेस्ट हाउस बनाकर कब्जा किया गया है इसी संदर्भ में आज उन लोगो ने केडीए उपाध्यक्ष को सम्बोधित ज्ञापन प्राधिकरण के सचिव को सौंप कर तत्काल कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई।