बंद पॉलिटेक्निक को चालू कराने के लिए कांग्रेसियों ने किया रोड जाम
रामकुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी
- करोड़ों की लागत में बने पॉलिटेक्निक पर जम रहा है धूल। कांग्रेसी नेताओं ने छात्र संघ के साथ किया पॉलिटेक्निक चालू कराने के लिए प्रदर्शन।
बरैया चौराहे पर करोड़ों की लागत से निर्मित सरकारी पॉलिटेक्निक को चालू करवाने के लिए कांग्रेसी सड़कों पर उतरे। छात्र संघ के कार्यकर्ताओं का साथ देने कांग्रेसी नेता तनुज पुनिया वाह रंजीत कुमार मिश्रा प्रदेश महासचिव अतुल मिश्रा अमित मिश्रा,ने किया बाराबंकी जैदपुर मार्ग जाम। जैदपुर पुलिस ने तनुज पुनिया सहित सैकड़ों लोगों को किया गिरफ्तार ।
6 वर्ष पूर्व 2013 में बाराबंकी के पूर्व सांसद डॉ पी एल पुनिया द्वारा बरैया चौराहे पर पॉलिटेक्निक का निर्माण कराया गया था जिसके बाद कुछ गतिविधियों के चलते 6 साल बीत जाने के बाद भी करोड़ों की लागत में बना हुआ पॉलिटेक्निक एक खंडहर हो गया है और चालू नहीं हो सका। जिसके चलते कांग्रेसी नेता तनुज पुनिया ने छात्र संघ के साथ मिलकर पॉलिटेक्निक को चालू करवाने के लिए सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया।
सरकार विरोधी नारों के साथ तनुज पुनिया ने कहा कि यह सरकार सिर्फ जुमले बाजो की सरकार है यदि यह पॉलिटेक्निक नहीं चालू कराया गया तो हम लोग बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
रोड जाम करने से आवागमन बाधित होने के कारण जैदपुर पुलिस ने तनुज पुनिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।