समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का हुआ, तत्काल समाधान
रामकुमार वर्मा संवाददाता
बाराबंकी। तहसील नवाबगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस प्राप्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह ने जनसुनवाई के उपरान्त ग्राम इनामीपुर कटरा में चकमार्ग पर अतिक्रमण से सम्बन्धित शिकायत का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तत्काल चकमार्ग की नपाई करायी।
नपाई के दौरान चकमार्ग दोनों तरफ 15-15 सेमी कम पाया गया। चकमार्ग पर अतिक्रमण के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय की उपस्थिति में भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने केे निर्देश देते हुए कहा कि दोबारा चकमार्ग पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, अन्यथा ऐसा करने वाले पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। उसके उपरान्त शिकायतकर्ता आशाराम ने शिकायत की थी कि के खेत की चकरोड नाली खाली करा दी जाय, जिलाधिकारी ने इसे भी अतिशीघ्र खाली कराने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बंजर भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले जगमोहन के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के उपरान्त गौ आश्रय स्थल जरहरा तहसील नवाबगंज का भी निरीक्षण किया। गौ आश्रय स्थल पर हराचारा, चूनी चोकर, टीन शेड सहित आदि की स्थिति जानी। उन्होंने निर्देश दिया कि पशुओं के लिए हरा चारा और पानी में किसी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने टीन शेड सहित खडंजे के कार्य को नरेगा के अन्तर्गत पूरा कराने के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी, ग्राम प्रधान मौजूद रहे।