आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुआ प्रोजेक्ट सक्षम भाग दो पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयला,विकास खण्ड बीकेटी में हुआ प्रोजेक्ट सक्षम लखनऊ। उचित जानकारी के अभाव में आज भी कई बेटियां अक्सर किसी न किसी अपराध का शिकार हो रही है। इनमे कई ऐसे मामले है जो घरों में दब कर रह जाते है इसका मुख्य कारण शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूकता का आभाव है। राजधानी लखनऊ में इसके प्रति जागरूकता को लेकर आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने प्रोजेक्ट सक्षम की शुरुआत की है जिसके पहले भाग में रिवर फ्रंट पर मलिन बस्ती की बेटियों को ट्रेनिंग दी गई थी। प्रोजेक्ट सक्षम का दूसरा भाग सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयला विकास खण्ड बीकेटी में आयोजित किया गया। सक्षम कार्यक्रम के दौरान काजल पांडेय एवम मनदीप कौर ने विद्यालय की बच्चियों को सामान्य सुरक्षा के टिप्स एवं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी,जिसमे किसी के द्वारा हाथ पकड़ कर खींचने पर क्या प्रतिक्रिया करनी है,कॉलर पकड़ कर मारने का प्रयास करने पर,पीछे से किसी के द्वारा पकड़ने सहित कई अन्य डिफेंड सिखाये गए। सहायक ट्रेनर के रूप में रागिनी चौहान एवम अंजली कश्यप रहीं।...