ठाकुर जी के समक्ष लाल घटा का, किया गया आयोजन 


 



मथुरा। हरियाली उत्सव के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री द्वारकाधीश मन्दिर में आज के दिन भव्य अलौकिक मनोहारी लाल घटा का आयोजन हुआ। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में ठाकुर जी के लाड लड़ाने की परंपरा है और उसी परंपरा के तहत सावन मास में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है। मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि ठाकुर जी को बाहर के मौसम की अनुभूति कराना ही घटा है। और ठाकुर जी के समक्ष लाल घटा का आयोजन किया गया मंदिर के संपूर्ण जगमोहन को लाल कपड़े से सजाया गया और विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे को बगीचे और फव्वारे का रूप दिया गया और इस अनोखी छटा को देखकर देश-विदेश से आए सभी तीर्थयात्री और श्रद्धालु अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे यह क्रम अभी निरंतर जारी रहेगा और कल दिनाँक 09अगस्त 2019 शुक्रवार शाम 5:10 बजे से 5 :40 बजे तक पान के हिण्डोला का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर मंदिर के मुखिया बृजेश कुमार सुधीर कुमार और मन्दिर के अधिकारी श्रीधर चतुर्वेदी सहायक, अधिकारी कमला शंकर समाधानी, बृजेश चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, बलदेव भंडारी, सत्यनारायण शर्मा, राधा रमन अरोड़ा, कन्हैया, जीतू, अजय भट्ट इत्यादि मौजूद थे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....