जनता करे यही पुकार, पानी सही दो सरकार


 


हरिओम गुप्ता की खास रिपोर्ट



  • दो महीने से ग्वालटोली क्षेत्र में सप्लाई हो रहा सीवरयुक्त पानी...

  • कई शिकायतों के बाद भी समस्या का निदान नही, क्षेत्रीय पार्षद भी नही दे रहीं ध्यान

  •  समस्या का समाधान नही हुआ तो जनता करेगी जलकल मुख्य अधिकारी का घेराव, मुख्यमंत्री से की जायेगी शिकायत



कानपुर नगर, जब सरकारी तंत्र और जनता का प्रतिनिध ही लापरवाह हो तो जनता को समस्याओं से निजाद कैसे मिल सकता है। इसका एक बडा उदाहरण ग्वालटोली बाजार क्षेत्र है जहां बीते दो महीनो से नलों से सीवरयुक्त पानी आ रहा है। लोगो की मजबूरी है कि उन्हे उस पानी को उपयोग में लेना पड रहा है। वहीं जलकल विभाग से लेकर क्षेत्रीय पार्षद तक लोगों ने शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका, जबकि पार्षद, एरिया जेई तथा अधिकारियो को भी पता है कि समस्या कहां से है लेकिन दो माह बीतने के बाद कोई काम नही किया गया और नलों से गंदा पानी निकल रहा है, जिससे लोगो में संक्रमण का खतरा फैलने का खतरा बढता जा रहा है।



            लापरवाह जल निगम के जेई और अधिकारियों को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नही या यूं कहे कि यह दोषी लोग ही सरकार की छवि जनता के बीच खराब कर रहे है। ग्वालटोली क्षेत्र में बीते दो माह से गंदा सीवरयुक्त पानी नलो से आ रहा है। हालत यह कि जब पानी भरा जाता है तो उसकी बदबू पूरे घर में फैल जाती है। कई बार क्षेत्रीय पार्षद, जेई तथा जलकल विभाग के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। ग्वालटोली क्षेत्र में एक स्थान पर सीवर तथा जल लाइन एक साथ गुजरती है। बताया जाता है कि उसपर अवैध निर्माण हो गया है और दोनो लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे पानी की लाइन में सीवर जा रहा है। जेई को जानकारी बस चीज की है लेकिन काम कुछ नही कर रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी है। या तो अवैध निर्माण को तोड पाइप लाइन ठीक करायी जाये या फिर पानी की लाइन काटकर दूसरी जगह से मोडी जाये। दस दिन पहले जेई ने कहा था कि कर्मचारी बुलाकर काम कराया जायेगा लेकिन कार्य नही हुआ। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि यदि दो-तीन दिन में इस समस्या से निजाद नही मिली तो जलकल विभाग में मुख्य अधिकारी का घेराव किया जायेगा तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायतपत्र भेजा जायेगा साथ ही मांग की जायेगी कि जो अधिकारी जनता की परेशानी पर लापरवाही करता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....