नहर में बहती मिली अंग्रेजी व देशी शराब ...
रामकुमार वर्मा संवाददाता
बाराबंकी - शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के बीच लोगों ने नहर में बहती हुई शराब की शीशियां देखी। शराब के शीशियों को देखते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया और लोग शराब लूटने लगे। भारी मात्रा में मिली कई ब्राण्ड की शराब। भारीसंख्या में मिली देशी व अंग्रेजी विश्की सहित कई ब्राण्डे ।सूचना पाकर मौके पर जांच करने पहुंचे डीएम आदर्श सिंह व एसएसपी अशोक शर्मा व पुलिस की टीम जांच करने में जुट गई।
हरियाणा की शराब मिलने से मचा क्षेत्र में हड़कम्प सो रहा प्रसासन ।बच्चे नवयुवा बूढ़े सहित सभी ले गए बोरी भरी नहर में बहती हुई शराब। घटना सुबह लगभग 5 बजे की है। पूरा मामला नवाबगंज तहसील के सतरिख थाना क्षेत्र के नानमऊ हरख बन्दगीपुर गल्हामऊ भगवानपुर कटरा, पाण्डेपुरवा, खालेकपुरवा तथा कोठी थाना क्षेत्र के लालपुर का है । डीएम आदर्श सिंह व एसएसपी अशोक शर्मा ने लोगों को दारू ना पीने की की अपील नहीं तो हो सकती है कोई बड़ी घटना।
इतनी भारी मात्रा में नहर में बहती हुई दारू क्या कोई घटना है या पुलिस के डर से दारु तस्कर ने नहर में फेंक दी इस जांच में पुलिस जुट गई है फिलहाल के लिए अभी तक इस घटना का कोई खुलासा नहीं हो पाया है