नौबस्ता चौराहे पर हुआ भव्य भजन आयोजन, भंडारा।


सत्य नारायण तिवारी 


कानपुर। कानपुर मित्र मंडल परिवार द्वारा उस्मानपुर नौबस्ता चौराहा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुढ़वा मंगल के पावन अवसर पर पूजन,भजन व भण्डारे का आयोजन किया यह कार्यक्रम छः वर्षों से लगातार हो रहा हैं कार्यक्रम का शुभारम्भ  श्री अजीत पाल राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश व महेश त्रिवेदी विधायक किदवई नगर ने बाबा बजरंगबली का पूजन व आरती कर किया व बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के पदाधिकारियो का स्वागत किया व सभी ने बाबा का  आशीर्वाद  प्राप्त किया आज कानपुर मित्र मंडल परिवार को परमट मंदिर के महंत श्री रमेश पुरी जी व सिद्धनाथ मंदिर के महंत अरुणपुरी चैतन्य जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ कार्यक्रम का सफल आयोजन मेरे साथ आनंद मिश्रा सम्पादक टीमवर्क समाचार पत्र, रामजी उपाध्याय एडवोकेट, अरूण त्रिवेदी, बल्लू यादव, अवधेश मिश्रा, राजेंद्र चौधरी, आलोक मिश्रा, धर्मेन्द्र  त्रिवेदी सपा नेता, अंकित  पांडे, ज्योतेन्द्र दिक्षित एडवोकेट,सज्जन सिंह, नरेन्द्र मिश्रा, विक्की सैनी, विमल द्विवेदी, नरेन्द्र मिश्रा, जितेन्द्र दीक्षित, राघवेंद्र चौहान, पिन्टू तिवारी, राजन जीतू व कानपुर मित्र मंडल परिवार के सभी सदस्यों ने किया व आईरा के अध्यक्ष  आशीष त्रिपाठी ,उमेश शर्मा व पूरी टीम ने बाबा का आर्शीवाद प्राप्त किया।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....