प्रेमजाल, लुटेरी दुल्हन का शिकार...
उमेश शुक्ला संवाददाता
- शादी के कुछ महीनो बाद नकदी व जेवर लेकर दुल्हन हुई फरार, दूसरे युवक को प्रेमजाल में फांस उसके साथ रचाई शादी
- दूसरे युवक को भी दिया धोखा, अब जान-माल की दे रही धमकी, पीडित अधिकारियों की चैखट पर
कानपुर नगर, एक लुटेरी दुल्हन जिसने कई युवकों को अपने प्रेमजाल में फांसकर उनका फायदा उठाया। फिलहाल उसकी चुंगल में फंसे दो युवक का मामला सामने आया है। पहले युवक से जहां उसने शादी रचाई और कुछ ही दिनो में नकदी व जेवर लेकर चंपत हो गयी वहीं दूसरे युवक को भी इसी प्रकार धोखा दिया। किसी प्रकार पता लगाते हुए जब युवक अपनी दुल्हन के घर पहुंचा तो उसके साथ दुल्हन के परिवारो वालो ने मार-पीट की तथा जान माल की धमकी देकर भगा दिया। अब ठगा सा युवक एसएसपी की चैखट पर न्याय के लिए पहुंचा है।
प्राथमिक कन्या पाठशाला स्कूल राधाकृष्ण, काली मंदिर के पास हरजेन्दर नगर म0नं0 3 थाना चकेरी निवासी दीपू पुत्र बिन्दा प्रसाद ने बताया कि एक युवती रीना देवी पुत्री शिव करन पासवान निवासिनी 1/55 शिवकटरा नई उमग्र के धनवान लडकों को अपना शिकर बनाती है। रीना ने पीडित को प्रेमजाल में फंसाकर 20 अगस्त 2017 को शादी मंदिर में की, बाद में युवक के परिजनो ने रस्म के साथ शादी की लेकिन दो महीने दिसम्बर में ही रीना घ्ज्ञर से 50 हजार नकद व सारे सोने-चांदी के लगभग 5 लाख के जेवर लेकर गायब हो गयी। काफी तलाश के बाद ग्राम किवई, मलाखा थाना गाजीपुर, फतेहपुर का पता चला लेकिन वहां जाने पर वह नही मिली। कुछ दिनो बाद महाराष्ट्र के गणेश देवल नगर, जनता रोड पर उसके होने का पता चला तो जब प्रार्थी वहां पहुंचा और घर चलने को कहा तो उसके घरवाले तथा उसने मारपीट की तथा जान-माल की धमकी दी जिससे प्रार्थी डरकर भाग आया। वहीं उसके परिजनों ने दहेज, जान से मारने जैसे संगीन अपराध में फंसाने की धमकी के बदले 15 लाख की और मांग कर रहे हैै, जिससे पीडित मानसिक रूप से परेशान हो गया है। वहीं रीना ने दूसरी शादी भी रचा ली। बताया गया कि महाराजपुर थानाक्षेत्र में भी उसके एक युवक को अपना शिकार बनाया और अब उसे भी दहेज प्रथा में फंसाने की धमकी दे रही है। पीडित ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर रीनादेवी तथाउसके परिवार के खिलाफ दण्डात्क कार्यवाही की मांग की तथा कहा कि जल्द कार्यवाही नही होती है तो वह तथा दूसरा युवक जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर अपनी सुरक्षा की मांग करेंगे।