सेन चौकी इंचार्ज की जालसाजी, दबंग बदमाशो के साथ करते है नशेबाजी


कानपुर ।  सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रस्टाचार मुक्त प्रदेश बनाबे के लिए कितना भी आदेश क्यों न दें लेकिन सूबे की उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ जवान उनके आदेशों के ऊपर लीपापोती करते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक चौकी इंचार्ज स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाते ही नही बल्कि कब्ज़ा किये हुए शौचालय की जगह में दबंगों और बदमाशों को संरक्षण देते है और वही चौकी इंचार्ज द्वारा रात में दबंगों के साथ नशेबाजी का काम किया जाता है।


जानकारी के मुताबिक बताते चले कि कानपुर नगर जिले के वार्ड 87 की पार्षद मेनका सिंह सेंगर ने बिधनू थाने के अंतर्गत सेन चौकी के इंचार्ज आनन्द द्विवेदी पर आरोप लगाते हुए बताया कि सेन चौकी के पास बने विद्यालय के शौचालय को चौकी इंजार्च आनन्द द्विवेदी द्वारा कब्ज़ा किया गया है, जिससे स्कूली बच्चों को शौचालय जाने में भरी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं पार्षद मेनका सिंह सेंगर ने बंद पड़े शौचालय के लिए विद्यालय के बच्चों के लिए उठाई और ये भी बताया कि कब्ज़ा की गई शौचालय की जगह में चौकी इंचार्ज द्वारा दबंग बदमाशों को संरक्षण दिया जाता है और रात में दबंगों के साथ मिलकर नशेबाजी की जाती है, जिसके सबूत के तौर पर शौचालय के अंदर शराब की बोतलें भी पाई गई है। पार्षद मेनका सिंह द्वारा ये भी बताया गया कि चौकी इंचार्ज की इस हरकत के खिलाफ जब उच्चाधिकारियों को अवगत कराया तो चौकी इंचार्ज ने ये धमकी दे डाली कि "मेरा स्थानांतरण घाटमपुर में जरूर हो गया है लेकिन मौका आने पर फर्जी मुकदमे में फॅसा दूँगा"। इस मामले में पार्षद द्वारा तुरन्त ही क्षेत्राधिकारी घाटमपुर को तहरीर देकर अवगत कराया गया।


जब कानून के सिपाही ही उड़ायेंगे कानून का मजाक तो क्या होगा देश के संविधान का ?


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....