बच्चे के सदमे के चलते महिला ने लगाया मौत को गले...


राहुल कश्यप संवाददाता


कानपुर । पनकी मथुरा नगर निवासी मंजू पाल(32) ने सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे अपने ससुराल में मृतक बच्चे के सदमे के चलते फांसी लगाकर जान दे दी. आसपास के लोग बताते हैं की कुछ समय पूर्व मंजू पाल के एक बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके कारण मंजू पाल बहुत दिनों से मानसिक रूप से डिस्टर्ब चल रही थी. जिसके कारण मंजू पाल ने फांसी लगाकर जान दे दी. मंजू पाल के परिजनों से बात करने के बाद पता चला है. कि मंजू पाल  बहुत दिनों से मानसिक रूप से डिस्टर्ब होने के कारण दवा चल रही थी. परंतु शायद डॉक्टर की दवा मंजू पाल को इतनी असर नहीं कर पाई. जितनी उसके बच्चे की मरने की कमी कर गई. जिसके कारण उसने मौत को गले लगा ही लिया. गौरतलब है कि फांसी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मंजू पाल को फांसी के फंदे से नीचे उतारा एवं पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई जारी रखी. आपको बताते चलें की मंजू पाल के पति रोडवेज में कार्यरत है. एवं उनका एक पुत्र आदित्य पाल(11) है.


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....