बीहड़ के रावण का हुआ अंत....



  • बीहड़ के रावण का आखिरी दशानन ख़ाकी के लगा हत्थे...


चित्रकूट- जहाँ एक तरफ पूरा भारत अहंकार और खौफ रुपी रावण के अहंकार का वध कर खुशियां मना रहा हैं तो वहीँ दूसरी तरफ बीहड़ी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक हाल ही में मारे गए बीहड़ के रावण साढ़े ६ लाख के इनामिया डकैत दस्यु बबली कोल गैंग के आखिरी बचे 50 हज़ार रुपए के इनामिया डकैत छोटू को चित्रकूट बहिलपुरवा थानांतर्गत मारोबांध के जंगल में मुठभेड़ के दौरान डीआईजी एंटी डकैती व एसपी एंटी डकैती पुलिस टीम ने डकैत के पास से ३१५ बोर रायफल और आधा दर्जन कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। बीहड़ी रावण दशानन के आखिरी सर को हिरासत में लेकर चित्रकूट पुलिस में मनाया दशहरा। पुलिस जल्द करेगी खुलासा।


 


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....