बुजुर्ग महिला सहित लड़का बहु नातिन चार लोगों की मृत्यु...


नवीन कुमार यादव


झांसी एक मकान में रात्रि के समय अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।



थाना सीपरी बाजार के लहरगिर्द में जगदीश उदैनियां परिवार के रहता है। जगदीश के परिवार में उसका एक बेटा, एक बेटी, पत्नी और मां रहती हे। बताया जा रहा है कि जगदीश अपनी मां, पत्नी, बेटी के सथ एक ही कमर में सो रहा था। जबकि दूसरा बेटा उसी मकान की दूसरी मंजिल में पर सो रहा था। रात्रि के समय अचानक उसके घर में भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख दूसरी मंजिल पर सो रहे बेटे ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने उसे फायर बिग्रेड को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास करते हुए दूसरी मंजिल में रह रहे बेटे ओर पत्नी को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड आग बुझाती इससे पहले नीचे वाले कमरें में सो रहे जगदीश, पत्नी, बेटी और मां की आग से जलकर मौत हो गई। बुजुर्ग महिला सहित लड़का बहु नातिन 4 लोगों की मृत्यु जिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है। आग किन कारणों से लगी फिलहाल ये अभी स्पष्ट नही हो सका ।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....