डंपर के पहियों के नीचे कुचलकर छात्रा की दर्दनाक मौत...


विवेक सिंह संग राहुल कश्यप


नौबस्ता : नौबस्ता गल्ला मंडी के पास मंगलवार को साइकिल सवार छात्रा की दर्दनाक मौत का मंजर जिसने भी देखा उसका कलेजा कांप उठा. तेज रफ्तार डंपर ने साईकिल में टक्कर मार दी और भागने के प्रयास में चालक ने छात्रा को बुरी तरह कुचल दिया. पहिये के नीचे दोनों पैर दबे रहने से छात्रा काफी देर तक तड़पती रही. गंभीर रूप से घायल छात्रा ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.



नौबस्ता गल्ला मंडी के चंदन नगर निवासी रामशंकर तिवारी की 16 वर्षीय बेटी मानसी केशवनगर के शिवाजी इंटर कालेज में 11वीं की छात्रा थी. मंगलवार को साइकिल से कॉलेज जा रही थी. हमीरपुर रोड पर नौबस्ता बंबा चौराहे से पहले बिधनू की ओर से आ रहे मौरंग लोड डंपर चालक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी. चालक ने भागने के प्रयास में सड़क पर गिरी मानसी को कुचल दिया.



हादसे के बाद भीड़ के दौड़ाने पर चालक डंपर छोड़कर भाग निकला. डंपर के पिछले पहिये के नीचे पैर कुचल जाने से मानसी कुछ तड़पकर बेहोश हो गई. राहगीरों की मदद से पुलिस ने मानसी को नौबस्ता के धनवंतरी हॉस्पिटल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे एलएलआर अस्पताल (हैलट) रेफर कर दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया. नौबस्ता थाना प्रभारी आशीष शुक्ल का कहना है कि डंपर कब्जे में लिया गया है, चालक की तलाश की जा रही है.


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....