गांधी जी की 150वी वर्षगाठ पर समर्पित स्वछता अभियान
अमित वर्मा संवाददाता
कानपुर। शहर में 5 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वी वर्षगाठ पर समर्पित स्वछता अभियान के तहत पॉलिथीन का प्रयोग न करके पर्यावरण को बचाने के लिये अभिनव सेवा संस्थान महाविद्यालय राजीवपुरम कानपुर नगर द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें बीएड एवम बी टी सी के छात्र और छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके लोगों को जागरूक किया और साथ ही आम जनता को संकल्प भी दिलाया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखे और प्लास्टिक के बने थैलों का प्रयोग न करके कपड़े के थैलों का प्रयोग करे ताकि प्रदूषण मुक्त भारत स्वच्छ भारत बन सके ।
अध्यापिका अनिता श्रीवास्तव, शालिनी सक्सेना ,नेहा अवस्थी ,कविता झा, रूबी बाजपेयी आदि ने छात्र एवम छात्राओ को प्रोत्साहन दिया और स्वच्छ भारत बनाने के लिये जागरूक भी किया । छात्र में अमित कुमार वर्मा, गोविंद, रोहित कुमार सिंह ,सचिन पाल , अजय कुमार , सलील सिंह छात्राओ में पूजा , स्वेता, कनिका, संतोषी , गुंजन, शुभांगी, श्रुति आदि ने स्वछता अभियान पालीथिन की थैली न प्रयोग करने पर नुक्कड़ नाट्क का कार्यक्रम प्रस्तुत किया