ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल ने स्वच्छता अभियान के साथ मनाया, वन्य प्राणी सप्ताह
उत्तराखंड/नैनीताल। 2 अक्टूबर के अवसर पर ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल खनस्यूँ में महत्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती तथा वन्य प्राणी सप्ताह धूम धाम के साथ मनाया गया। विद्यालय में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी व सभी शिक्षकों द्वारा महापुरुषों की प्रतिमा को माल्यार्पण कर स्वछता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन चंद शर्मा द्वारा झंडा रोहण किया गया। स्वछता अभियान में राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार और क्षेत्रीय निवासियों ने भी प्रतिभाग किया।
जिसमे मुख्य रूप से मोहन पलड़िया, व्यापर मंडल अध्यक्ष शेखर थुवाल, साधन सहकारिता सचिव नगर कोटी ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के साथ बाजार में स्वछता अभियान चलाया गया तथा वन्य प्राणी सप्ताह दिवस के अवसर पर भूमि वन विभाग नैनीताल से वन क्षेत्राधिकारी गौरव उप्रेती द्वारा वन्य प्राणियों के बारे में उनके बचाव के उपाय पर विस्तृत जानकारी देकर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के रूप में मनाया गया।