झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...


नवीन यादव संवाददाता


झांसी। आशिक चौराहा बाहर खण्डेराव गेट निवासी पूर्व शासकीय अधिवक्ता श्याम यादव एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य रानी यादव की सुपुत्री प्रगति यादव ने यूपी पीसीएस की परीक्षा 66 वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण कर झांसी की   रानी लक्ष्मीबाई की महानगरी का नाम रोशन किया और परिजनों को गौरवांवित किया है। प्रगति यादव का चयन डिप्टी एसपी के पद पर किया गया है।



 गौरतलब है कि प्रगति ने इण्टरमीडिएट तक शिक्षा एचएम मेमोरियल व बीएससी परीक्षा विपिन बिहारी महाविद्यालय से उत्तीर्ण करने के बाद एसएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने रक्षा मंत्रालय जबलपुर व भारतीय रेलवे में नौकरी करने के दौरान ही पीसीएस की तैयारी की। प्रगति यादव के चयन हुआ उन  का एक बेटा  एयरफोर्स में पायलट है एक लड़की  हॉस्पिटल बाल रोग विशेषज्ञ आगरा में है पूर्व शासकीय अधिवक्ता श्याम यादव और उन  के परिजनों को शुभकामनाऐ और बधाई दौर दिन भर चलता रहा


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....