कान्हा सेलिब्रेशन गेस्ट हाउस का उद्घाटन समारोह...



अनुज कुमार वर्मा


कानपुर नगर बर्रा क्षेत्र के अंतर्गत योगेंद्र विहार के पास स्थित कान्हा सेलिब्रेशन गेस्ट हाउस का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।
खाडेपुर कॉलोनी चौराहा पर स्थित समिक्रक एवं वैवाहिक कार्यक्रमों के उद्देश्य से निर्मित गेस्ट हाउस इस क्षेत्र के पब अतिथि ग्रहों में से एक है।


इस गेस्ट हाउस का उदघटन मननियां मन्त्री जी श्री सतीश महाना जी के माल्यार्पण से सम्पन्न हुआ जोकि इस कार्यकर्म में मुख्य अथिति के रूप उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 21 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सीता अवस्थी जी मुख्य रूप से उपस्थित थे इस कार्यक्रम में किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री महेश त्रिवेदी जी ने आशीर्वाद प्रदान कर गेस्ट हाउस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री राजेश गुप्ता, नारायण गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, राकेश तिवारी (जिला महामंत्री), अनूप शुक्ला (पार्षद), अतुल शुक्ला (मंडल अध्यक्ष),अनिल दीक्षित (महामंत्री), श्री पी के अवस्थी, विकास पांडे, राजेश तिवारी, शिवम बाजपाई, राम गोपाल शुक्ला, ऋषभ शुक्ला, मोनू पांडे, गीता शुक्ला, शिवम शुक्ला इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।