नगर संवाद समाचार पत्र ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाई, पांचवी वर्षगांठ
नगर संवाद समाचार पत्र ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाई, पांचवी वर्षगांठ
अभय ठाकुर संवाददाता
कानपुर। रविवार शाम हिंदी नगर संवाद समाचार पत्र ने केक काटकर बड़ी हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मैनड्रिक रेस्टोरेंट कानपुर में मनाई अपनी पांचवीं वर्षगांठ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कानपुर प्रेस क्लब के चेयरमैन सरस बाजपेई का नगर संवाद समचार पत्र के संपादक राघवेंद्र सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। वही कार्यकम के अतिथि रहे संजीव दुबे( स्थानीय संपादक), अरुणेश (नगर संवाद विधि सलाहकार), उमेश शुक्ला( सह संपादक पूर्वी), बलराम सिंह (क्राइम ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश), अंजली सिह(उपसंपादक), व विश्ष्टि अतिथि विक्रान्त श्रीवास्तव,सूर्यनारायण पांडे,दिनेश शुक्ला मंच पर उपस्थित रहे। जिनका नगर संवाद/ tv30 इंडिया के वरिष्ठ संवाददाताओं द्वारा माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी का सम्मान के साथ स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सरस बाजपेई द्वारा पत्रकार साथियों का मार्गदर्शन करते हुए अपने विचार प्रस्तुत करने के साथ ही नगर संवाद समचार पत्र यू ही कामयाबी के साथ ऊंचाइयों की पथ पर हमेशा बढ़ता रहे कामना की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा सभी पत्रकार साथियों का मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर संवाददाता व छायाकार ,अभय ठाकुर,शरद शर्मा(ब्यूरो उन्नाव) ,विवेक सिह,विधायराम,सचिन शर्मा,राहुल कश्यप, अमित कटियार, अनुज कुमार, शीतांशु, प्रवीण शुक्ला, संजय वर्मा, कौशल कुमार, अजय निगम, हेमन्त,शैलेन्द्र सिंह चौहान आदि सभी उपस्थित रहे।