सुमन प्लास्टिक फैक्ट्री में गार्ड की हत्या व लूटपाट का पुलिस ने, किया खुलासा


शरद शर्मा 


कानपुर। पनकी थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र के 28 सितंबर की रात को सुमन प्लास्टिक फैक्ट्री में गार्ड की हत्या कर लूटपाट कर फरार अभियुक्त का पुलिस ने किया खुलासा।


मुखबिर की सूचना पर मंगलवार 8 अक्टूबर समय लगभग 19 : 35 बजे ट्रांसपोर्ट नगर के फेस 3 सुलभ शौचालय के पास से गिरफ्तार किया गया।



पूछताछ में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के द्वारा घटना से संबंधित अगला कत्ल व अन्य सामान की बरामदगी के लिये कहा गया जिस पर थानाध्यक्ष पनकी हमराह फोर्स के साथ समय लगभग 01 : 45 बजे अभियुक्तों द्वारा बताए गए स्थान ए टू जेड कूड़ा घर के बगल में बदुआपुर गांव जाने वाली सड़क के किनारे झाड़ियों में छुपा कर रखे गए एक डीवीआर, एक सेट टॉप बॉक्स, एक लोहे की राड व एक लोहे की जंजीर बरामद कराई वही मौके का फायदा उठाकर उसी बोरी में नीचे पहले से छुपा कर रखे गए देसी तमंचे व कारतूस निकालकर पुलिस फोर्स पर तमंचे तान दिए जब पुलिस द्वारा उन्हें आत्मसमर्पण के लिये कहां गया पर वो नहीं माने और पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे, जिस पर पुलिस की तरफ से आत्मसुरक्षार्थ व गिरफ्तारी हेतु जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें शुभम गुप्ता व विवेक मौर्य के पैर में गोली लगने से घायल हो गये, दोनों घायल अभियुक्तों व अभियुक्त रोहित गुप्ता को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।



हत्या के अभियुक्त (1) शुभम गुप्ता उर्फ शिवम पुत्र मनु गुप्ता निवासी ग्राम पनीला महादेव जी थाना थरवई जनपद इलाहाबाद उम्र 22 वर्ष, (2) विवेक मौर्य पुत्र चंद्रभूषण मौर्य निवासी ग्राम स्वर्ण सोरांव थाना सोरांव जनपद प्रयागराज उम्र 20 वर्ष, (3) रोहित गुप्ता पुत्र गुलाब चंद्र निवासी ग्राम रतनपुर थाना रानी जनपद प्रतापगढ़ उम्र 19 वर्ष को मय लूट के माल सहित 343770/= नगद रुपये व एक टीवी लैपटॉप के साथ घायल अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए सीएससी कल्याणपुर भेजा गया एवं पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


 


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....