विधानसभा जैदपुर के भाजपा उम्मीदवार अमरीश कुमार रावत ने किया नामांकन
रामकुमार वर्मा ब्यूरो चीफ बाराबंकी
बाराबंकी में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, इस दौरान भाजपा से अंबरीश रावत के नामांकन के दौरान अमरीश रावत ने कहा है पार्टी ने हम पर विश्वास करके मौका दिया है यदि जनता हमें जीत दिलाती है तो हम समस्त जनपद व क्षेत्र के भाई बहनों तथा माताओं व पिता समान लोगों का आशीर्वाद मिलते ही मुझे भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट दिया गया है इसके उपरांत में माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के बताए हुए रास्ते पर चल कर जन-जन तक सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं को पहुंचाने का काम करेंगे और मुझे पूर्ण विश्वास और उम्मीद के साथ सभी का आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा मैं सिर्फ जनता का सेवक हूं और सदा रहूंगा सभी की सेवा करना मेरा परम कर्तव्य है किसी को दुख दर्द नहीं होने देंगे और हर संभव प्रयास करेंगे कि जनता हमारी खुश रहे और हम एक विधायक बनकर नहीं सेवक की तरह जनता की सेवा करेंगे फिलहाल के लिए अमरीश रावत इसी विधानसभा जैदपुर के निवासी भी हैं अमरीश रावत को भाजपा ने टिकट दिया है जिसको सुनते ही विधान सभा जैदपुर की जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी नामांकन में अमरीश रावत के साथ हजारों की संख्या में जनता व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित जिले के सांसद और कई विधायक मौजूद रहे, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गौरव रावत के साथ भी सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप सहित कई पूर्व सांसद और विधायको के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई विधानसभा जैदपुर की सीट पर वर्तमान समय में किसका कब्जा हो पाता है