ए डी जी द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय का किया गया उद्घाटन...


विजय कुमार संवाददाता


कानपुर।कानपुर नगर के महाराजपुर के रूमा क्षेत्र के कुल गांव चौकी पर   क्षेत्राधिकारी  सदर कार्यालय का हुआ उद्घाटन जिसके मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस
 महानिदेशक, कानपुर जोन,एवं अनंतदेव तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर द्वारा जनपद कानपुर नगर क्षेत्राधिकारी सदर के नवीनीकृत कार्यालय, चौकी कुलगांव मोड़ थाना महाराजपुर के नवनिर्मित भवन व खेल ग्राउण्ड का उद्घाटन किया गया प्रेम प्रकाश एडीजी ने बताया कि अधिकतर यहां पर जो घटनाएं होती रहती हैं।



जिसमें की रेलवे लाइन पर भी कई घटनाएं हो जाती हैं जो कि हम प्रशासन मिलकर के सहयोग करके उन घटनाओं पर काबू करेंगे और एक  स्थान ऐसा मिल गया है जहां पर हमारे आला अधिकारी बैठ कर के समस्याओं का समाधान करेंगे जिससे कि यहां की जनता को बहुत ही ज्यादा सहयोग मिलेगा साथ ही नाम चीन पत्रकार संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा निष्पक्ष रुप से कार्य कर रहे अधिकारियों एवं  पुलिस वालों को सम्मानित किया गया।प्रमुख रूप से  लंकेश ,नकुल ,सिद्धार्थ ,अनिल, पीयूष ,विजय कुमार, टीकमदास, आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....