झांसी आरटीओ ऑफिस बना दलालों का अड्डा...
नवीन कुमार यादव
आप लोगों को बताते चलें आरटीओ झांसी इस समय दलालों पर पूरी तरीके से मेहरबान है क्योंकि दलालों से ही उनकी मोटी कमाई होती है इन दलालों में कुछ ऐसे दलाल भी हैं जिनका लाइसेंसों की फार्म पर अपना एक कोड चलता है जिससे या आरटीओ जान लेते हैं यह किस दलाल की लाइसेंस है उन्हीं फार्मो के साथ लाइसेंस का रुपया आरटीओ को पहुंच जाता है तब उन लाइसेंसों को पास कर दिया जाता है दलालों का आरटीओ ऑफिस में बोलबाला है बिना दलाल कोई काम नहीं होता है चाहे वह रजिस्ट्रेशन का काम हो या गाड़ी ट्रांसफर का काम हो आरटीओ झांसी के द्वारा हर सीट पर ज्यादातर प्राइवेट लोग लगाए गए हैं हर सीट पर उनका पैसा बंधा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ झांसी रोजाना *50 से 60,000* हजार रुपए परिवहन विभाग को चूना लगा रहे हैं आम आदमी को लाइसेंस बनवाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मगर वह मजबूर है अब यह देखना है झांसी प्रशासन इन दलालों पर क्या नकेल कसेगा या ऐसे ही दलालों का बोलबाला रहेगा आरटीओ ऑफिस में