झाँसी रेल्वे स्टेशन पर चला सघन चेकिंग अभियान...


नवीन कुमार यादव



  •  झाँसी रेलवे स्टेशन पर  मंडलायुक्त झाँसी, जिलाधिकारी


झाँसी, पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब.झाँसी,क्षेत्राधिकारी रेलवे झाँसी के नेत्रत्व एवं निर्देशन में आर.पी.एफ.झाँसी स्टेशन, जी.आर.पी.झाँसी,रे.सु.ब.श्वान दस्ता झाँसी,विभिन्न स्थानीय पुलिस थानों के अधिकारी व जवानों द्वारा अयोध्या सम्बन्धी मामले के मद्देनजर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया,जिसके अन्तर्गत झाँसी रेलवे स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रियों के सामानों की चैकिंग करते हुए,यात्रियों को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया गया, साथ ही साथ विभिन्न प्लेटफार्मों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को भी चैक करते हुए सुरक्षित पास कराया गया।इस दौरान कोई अप्रिय या आपराधिक घटना और कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति प्रकाश में नहीं आया।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....