सभी के दुख सुख के साथी मुकेश वर्मा को मिली कर्म योगी की उपाधि...


नवीन कुमार यादव ब्यूरो चीफ 


झाँसी: वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान आब्दी ने सभी पत्रकारों के बीच झांसी मिडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा को कर्म योगी की उपाधि देने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर कर्मयोगी की उपाधि दी हमेशा पत्रकारो हित के बात करने बाले जनहित मे  समाजसेवा के कार्य मे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले झाँसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा को पत्रकारो ने आज जीवन शाह बाबा की मजार पर हार माला पहनाकर व पगड़ी पहनाकर कर्मयोगी की उपाधी से नवाजा गया। आज के बाद झाँसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा कर्मयोगी के नाम से जाने जाएंगे। मुकेश वर्मा को कर्मयोगी की उपाधी इसलिए दी गई कि उन्होंने अपने साथियों की हर लड़ाई को अपना समझ कर कर्म निभाते हुए साथी को न्याय दिलाने का कार्य किया है और करते रहेंगे। रात हो या दिन मुकेश वर्मा अपनी अपने परिजनों की चिंता छोड़ कर दुसरो की मदद करते है।  आम जनमानुष  की निस्वार्थ  सेवा मदद करते है  झाँसी मीडिया क्लब अध्यक्ष  सभी के दुख सुख के साथी सभी के दुख सुख के साथी मुकेश वर्मा को  कर्मयोगी की उपाधी देकर सम्मानित किया। इस दौरान वरिस्थ पत्रकार रामकुमार साहू, रामगोपाल शर्मा, समाजसेवी संतराम पेंटर, महेश पटेरिया, सुल्तान आब्दी, अतुल वर्मा, इमरान खान रोहित झा आफरीन सर बृजेश साहू, नबल किशोर शर्मा, राहुल कोस्टा व मुदित चिरवारिया गौरव कुमारआदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।