185 करोड की दिए सौगात राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर ; मुख्यमंत्री....
- सी एम योगी 185 करोड की दिए सौगात राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर के प्रांगण से
- 139 2.62 करोड़ की लागत वाली 14 परियोजनाओं को जनता को समर्पित
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के नेतृत्व में चाक चौबत रही सुरक्षा व्यवस्था
गोरखपुर। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित रहें शिक्षक और छात्र इन योजनाओं का शिलान्यास सीएम ने किया बांसगांव मालहन पार दशरथपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत करीब 14 . 73 करोड राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत नई बाजार बोहावर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत मुलीला से सोहसा घोड़ा देउर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य वीवीपैट के भंडारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण संकेत राजकीय मुक बधिर विद्यालय भवन एवं आवासीय भवन का निर्माण कार्य स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के नवीन विद्यालय भवन के छात्रावास एवं कार्मिक आवास का निर्माण कार्य
इसके अलावा इन कार्यक्रमों का लोकार्पण किये...
राज्य सड़क निधि परियोजना अंतर्गत कुसमी पिपराइच मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत पिपराइच बरगदही मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य केंद्रीय मार्ग निधि योजना अंतर्गत सोनबरसा पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य पीपीगंज से मखाना मछरिहा घाट सरहरी होते हुए महाराजगंज चौराहे तक निर्माण कार्य राजकीय जुबली इंटर कॉलेज परिसर के मुख्य विद्यालय के भवन के निर्माण छात्रावास स्टॉप आवास विज्ञान भवन समेत अन्य समस्त मरम्मत कार्य बेतियाहाता हनुमान मंदिर से महेवा चुंगी तक नाला निर्माण कार्य नवीन साकेत राजकीय मुक बधिर बालिका इंटर कॉलेज दौलतपुर इसके अलावा तमाम बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ किये।