बी0 एन0 एस0 डी0 इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र अंकित मिश्रा की राष्ट्रपति से भेंट


कानपुर (नगर संवाद)। बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नी गंज के पूर्व छात्र वर्तमान में डीएवी कॉलेज के छात्र अंकित मिश्रा (ऋतिक) ने रविवार को सर्किट हाउस कानपुर में भारत के महामहिम राष्ट्रपति से भेंट की। बातचीत में अंकित ने बताया कि जब 2017 में महामहिम जी राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे उस समय अंकित महामहिम जी जिस कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं उस बीएनएसडी कॉलेज के छात्र थे और सैकड़ों छात्रों के साथ खूब जश्न मनाया था। अंकित ने महामहिम से भेंट करके बीएनएसडी कॉलेज का चित्र उनको भेंट किया। महामहिम से अंकित के यह पूछने पर कि बीएनएसडी कॉलेज पर आपका आगमन कब होगा महामहिम ने कहा यह तो नहीं बता पाऊंगा कि कॉलेज कब आऊंगा लेकिन बीएनएसडी कॉलेज को बहुत याद करता हूं। कॉलेज के दिनों को भूल नहीं सकता हूं।

कॉलेज में सभी शिक्षकों को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और अंकित को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

अंकित से पूछने पर उन्होंने बताया कि उनसे मिलना उसके लिए एक सपने साकार होने जैसा था उसको लगा ही नहीं कि वह भारत के प्रथम नागरिक माननीय राष्ट्रपति से भेंट कर रहा है उनका अत्यंत सरल व्यक्तित्व सौम्य स्वभाव उसके हृदय पटल पर अंकित हो गया है। और यह पल उसके लिए अविस्मरणीय पल था।

 

अंकित मिश्रा के अलावा ए0 बी0 वी0 पी0 के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता,भाजपा जिला महामंत्री आशा पाल, महंत योगेंद्र मुनि महाराज, बी0 एन0 एस0 डी0 में उनके सहपाठी 70 वर्षीय विद्यासागर ने भी भेंट की।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....