भीतरगांव ब्लाक के तिलियावर गांव में नही हो रहा विकास,ग्रामीणों में आक्रोश
■प्रधान सुप्रिया तिवारी और उसके पति रोहित सहित जेठ दीपू तिवारी पर ग्रामीणों के गंभीर आरोप।
■सैकड़ो ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शौचालय और आवास के नाम पर प्रधान की तरफ से हो रही उगाही।
■एडीओ,बीडीओ और उच्च अधिकारियों से हो चुकी है शिकायत।
कानपुर। नर्वल तहसील के भीतरगांव ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव तेलियावर के ग्रामीण अपने प्रधान और उसके पति की कार्यशैली से खासे नाराज है।ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दस सालों से वर्तमान प्रधान और उसके परिवार का गांव की प्रधानी पर कब्जा है।इस दौरान गांव के विकास कार्य रुके पड़े हुए है।गांव में पात्रों को आवास और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नही मिल रही है।पात्र ग्रामीणों से भी प्रधान सुप्रिया तिवारी उसके पति रोहित और जेठ दीपू तिवारी आवास और शौचालय के एवज में पैसे की मांग करते है ये आरोप है ग्रामीणों के।आवास के एवज में 20 हजार तो शौचालय के लिए 2हजार रुपए सुविधा शुल्क चाहिए होता है प्रधान और उसके परिवार को।गांव में कई सालों से सड़कों और नालियों का निर्माण भी नही हुआ है।
सफाई कर्मी गांव में नही आता है जिसकी वजह से पूरे गांव में गंदगी का अंबार है।नलियां साफ नही होती जिनकी वजह से जलभराव और गंदगी पसरी हुई है और पूरा गांव मच्छर जनित बीमारियों के साए में सहमा हुआ है।अभी बीते मंगलवार को ही ग्रामीणों ने कुछ मीडिया कर्मियों के सामने गांव की बदहाली और प्रधान के भृस्टाचार की तस्वीर सामने रखी थी।सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर ग्राम प्रधान और उसके परिवार की दबंगई के खिलाफ मोर्चा खोला था।ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगो ने कई बार प्रधान की कारगुजारियों की शिकायत ब्लाक सहित विकास भवन के अधिकारियों और जिलाधिकारी कार्यालय में भी कर रखी है लेकिन प्रधान की सेटिंग और रसूख के आगे ग्रामीणों की शिकायत बौनी साबित हो रही है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी शिकायत का निस्तारण जिले के अधिकारियों ने नही किया तो वो लोग इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री के दरबार मे पेश होकर इसकी शिकायत करेंगे।