जब स्वीपर बना डॉक्टर, किया ऑपरेशन..
- गोरखपुर निजी अस्पताल में स्वीपर ने किया था ऑपरेशन,
- अस्पताल संचालक दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
गोरखपुर। भटहट स्थित प्रियांशु हास्पिटल में स्वीपर द्वारा प्रसूता का ऑपरेशन कर डिलीवरी कराने के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल संचालक व सहयोगियों के विरुद्ध गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मंगलवार को ऑपरेशन से पैदा हुए नवजात की मौत हो गई थी।भटहट कस्बा स्थित जिस हास्पिटल में यह घटना हुई, उसे एक सप्ताह पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने सील किया था। प्रसूता के ससुर तुलसी की तहरीर पर गुलरिहा थाना में अस्पताल संचालक व सहयोगियों के विरुद्ध धारा 304, 504 व 316 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।महराजगंज जिले के पिपरालाला निवासी तुलसी अपनी बहू सुनीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार की शाम सात बजे प्रियांशु हास्पिटल में भर्ती कराए। परिजनों से 15 हजार रुपये जमा कराने के पश्चात देर रात ऑपरेशन से नवजात का जन्म हुआ। बुधवार को दिन में तीन बजे नवजात की हालत बिगडऩे लगी। हास्पिटल के कर्मचारी, परिजनों के साथ उसे झुंगियां स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां थोड़ी देर बाद नवजात की मौत हो गई। बाद में पता चला की ऑपरेशन करने वाला पहले हास्पिटल में स्वीपर का काम करता था।स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी से फोन पर इस मामले की जानकारी ली। सीएमओ ने उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।