जिम्मेदारों के बजाय निशाने पर किसान...


भगवंतनगर/उन्नाव:- एक और प्रदेश के मुखिया अन्ना मवेशियों से किसानों की फसल को बचाने के लिए लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दिए जाने की बात कर रहे हैं तो दूसरी ओर प्रशासन किसानों पर कार्यवाही कर रहा है ग्रामवासी बैटरी बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि यदि लेखपाल व सेक्रेटरी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें को किसानों को अन्ना व मवेशी खदेड़ने के लिए रात रात भर जागना न पड़े। लेकिन इसके विपरीत लेकिन इसके विपरीत गुमराह गांव में तहसील प्रशासन ने लेखपाल और सेक्रेटरी से ही ग्रामीणों के विरुद्ध तहरीर दिलाकर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है।



ग्रामीणों पर दबाव बनते ही फिर छोड़ दिए मवेशी


 बिहार थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव में रविवार को सुबह से शाम तक प्रशासन द्वारा किए गए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद शाम लगभग 5:30 बजे प्राथमिक विद्यालय से भी शेष सारे जानवर छोड़ दिए गए। पुलिस के भय से अब ग्रामीण भी इसे संबंध में कुछ बोलने से बच रहे हैं। जबकि यहां से ट्रकों में लाद कर ले जाए गए करीब 70 मवेशियों को आकृति के जंगल में ग्रामीणों ने उतारने नहीं दिया इसके बाद पुलिस ने सभी ट्रक थाने के पास खड़े करा लिए हैं प्रशासन इन्हें किसी गौशाला में शिफ्ट करने की बात कर रहा है लेकिन माना जा रहा है कि रात में मौका देखकर पुलिस इन मवेशियों को कहीं खुला ही छुड़वा देगी।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....