मां गंगा सेवा समिति ने कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता की....
कानपुर, माँ गंगा सेवा समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष बाल योगी अरुण चैतन्य पुरी ने कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता की। वार्ता के दौरान बताया कि 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से रात्रि 2 बजे तक माँ गंगा का बृहद महोत्सव का आयोजन कानपुर की द्वितीय काशी के नाम से विख्यात सिद्धनाथ धाम में किया जा रहा है। इस महोत्सव में उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से उपस्थित होने का आग्रह किया है। वार्ता के दौरान यह भी बताया कि शहर के कुछ गणमान्य लोगों का अभिनंदन भी इस पावन समारोह में किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में संजय त्रिवेदी, विजय चौरसिया, विनोद गुप्ता, राजेश मिश्रा, अरुण कुमार, अंकित द्विवेदी, उमेश पटेल एवं दिनेश यादव उपस्थित रहे।