मल्लिका ए किचन काम्पिटीशन शो का किया आयोजन...
कानपुर (नगर संवाद)। बूंद सेवा संस्थान के तत्वावधान मे मल्लिका ए किचन काम्पिटीशन शो का आयोजन किया गया जिसमे दीपिका अग्रज सेंगर और ममता सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की वही मुख्य अतिथि करिश्मा ठाकुर मौजूद रही।
कार्यक्रम मे प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी कला के माध्यम से नई-नई रेसिपी जिसमे राजस्थानी थाली,साऊथ इडिंयन,कांटनेटंल सिजर,गुजराती डिस,स्ट्रवेरी श्री खंड विथ खंडवीं,पंजाबी प्लेटर आदि रेसिपी तैयार की वही बच्चों ने भी इस कार्यक्रम मे बढ चढकर हिस्सा लिया जिसमे बच्चों द्धारा मसाला टोस्ट, टमी चाकलेट, सेडविच, क्रीम ब्रेड, चाकलेटस, समोसे आदि रेसिपी दिखी वही जज की भूमिका निभा रहे सैफ ने सभी की रेसिपी को सराहना की।कार्यक्रम मे मुख्य रुप से दीपिका अग्रज सेगंर,ब्राण्ड अम्बेस्डर ममता सक्सेना,दीप्ती शर्मा,गोपाल तुलसियान,एस पी विनायक, मयंक सैनी, शिवमंगल इत्यादि।।