पत्रकार उत्पीड़न के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष बीना आर्य को दिया ज्ञापन
कानपुर (नगर संवाद)। दादा नगर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडे और उनके सहयोगी दरोगा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार मिश्रा के साथ गाली गलौज एवं मोबाइल छीन कर फोटो डिलीट की।
यह पूरा मामला 15 दिसंबर 2019 दादा नगर चौराहे पर का है। दादा नगर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडे एवं सहयोगी दरोगा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार मिश्रा के साथ गाली गलौज एवं मोबाइल छीन कर फोटो डिलीट कर देंने के संबंध में पत्रकार प्रतिनिधि मंडल भाजपा जिला अध्यक्ष दक्षिण बीना आर्य से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की गई। पत्रकारो का कहना है। एक तरफ भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने एवं पत्रकारों के साथ किसी प्रकार की घटना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा वहीं दूसरी तरफ पुलिस ही पत्रकारों का उत्पीड़न कर रही है पत्रकारों द्वारा मांग की गई चौकी इंचार्ज एवं उनके सहयोगी दरोगा के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये। यदि कोई कार्यवाही नहीं होती तो पत्रकार प्रतिनिधि मंडल डी0 जी0 पी0 एवं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग करेगा। प्रतिनिधि मंडल में विजय कुमार पत्रकार सरदार मंजीत सिंह पत्रकार, अशोक पासवान (संपादक), एम0 ए0 हाशमी सत्य कथा लेखक आकाश मिश्रा पत्रकार एवं वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार मिश्रा आदि कई पत्रकारगण उपस्थित रहे।