सपा के वरिष्ठ युवा नेता राहुल सक्सेना का जन्मदिन धूम धाम से मनाया...
झाँसी । समाजवादी पार्टी झाँसी विधानसभा के प्रभारी युवा नेता राहुल सक्सेना का 45वां जन्म दिवस कार्यकर्ताओ ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर उनके दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय, महेश कश्यप, सलमान पारीछा, विजय झाँसिया, यशेन्द्र राजपूत, आरिफ खान, चाँद राईन, संदीप यादव, संग्राम सिंह, रवि ठाकुर, सुरेश चौहान,प्रदीप कुशवाहा, शंकि कन्नौजिया, सतीश घुघुआ, मोहर राठौर, आहिलखान, अनस , शोएब, राकेस श्री वास, अकास मलिक , कौशल खरे, अरमान,धीरज पार्षद, विक्रम, चन्दन, जीसान , हेमन्त यादव, मंगल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, शाहरुख खान, आज़ाद रायकवार, अमन रायकवार, धीरज रायकवार,आज़ाद रायकवार, अमन रायकवार, धीरज रायकवार, गोलू कश्यप, जितेंद्र रायकवार, मौजूद रहे।