सविता महासभा की बैठक का हुआ आयोजन।
कानपुर। सविता महासभा L ब्लॉक नवीन नगर काकादेव में कानपुर नगर में एक बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ जन नायक कपूरी ठाकुर जी को माल्यार्पण करके चौधरी रामनरेश सविता पूर्व अध्यक्ष सविता महासभा के एवं शिव भजन सविता अध्यक्ष ने माल्यार्पण करके बैठक का शुभारंभ किया, बैठक में चर्चा की गई कि जन नायक कपूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि दी जाए यह हम सबका है समाज में एकजुट होने का आयाम किया गया, समाज की कुर्तियां को एम सविता समाज धर्मशाला बनाए जा रहे ट्रस्ट के संबंध में चर्चा हुई, कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए समाज उत्थान का ध्यान रखकर के नई कमेटी बनाकर समाहित किया जाए हम सभी लोग मिलकर समर्थन करते हैं यह निर्णय आज की बैठक में लिया गया, कार्यक्रम में उपस्थित रहे चौधरी रामनरेश, शिव भजन सिंह सविता, मुकेश श्रीवास्तव कृष्णकांत, शंभू सिंह, विजय गोपाल, पंकज सिंह, राम मोहन, कमल कुमार, अंकुर कुमार, संतोष शर्मा, डॉ दिनेश कुमार आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
कानपुर से विजय विजय कुमार की रिपोर्ट